Friday, September 22, 2017

ये गलत है के हम वफादार नही है सच तो ये है के हम अदाकार नही है


ये गलत है के हम वफादार नही है....!!


सच तो ये है के हम अदाकार नही है.....!!

---------------------------------------------------------------------------------

हमें देख कर आज ...जब उसने मुँह मोड़ लिया,
कसम से एक तसल्ली तो हो गयी चलो हमें पहचानती तो हैं।
---------------------------------------------------------------------------------

शोहरतें बदल देती हैं रिश्तों के मायने....

 मुकद्दर किसी को इतना भी मशहूर ना करे....
---------------------------------------------------------------------------------


कभी कभी हाथ छुड़ाने की ज़रूरत नहीं होती...

लोग साथ रह कर भी बिछड़ जाते है...

---------------------------------------------------------------------------------
जो इस दुनियाँ में नहीं मिलते , वो फिर किस दुनियाँ में मिलेंगे जनाब

बस यही सोचकर रब ने एक दुनियाँ बनायी , जिसे कहते हैं ...ख्वाब..
---------------------------------------------------------------------------------

हर रिश्ते का नाम मोहब्बत हो ये जरुरी तो नही

कभी कभी कुछ बेनाम रिश्तों के लिए भी दिल बेचैन रहता है
---------------------------------------------------------------------------------


जख्म हैं कि दिखते नहीं..!!


मगर ये मत समझिये कि दुखते नहीं..!!!

---------------------------------------------------------------------------------

कुछ उलझनें है राहों में, कुछ कोशिशें बेहिसाब...

बस इसी का नाम ज़िन्दगी है चलते रहिये, जनाब..
---------------------------------------------------------------------------------

चलकर देखा है अक्सर, मैंने अपनी चाल से तेज.....
पर वक्त, और तकदीर से आगे, कभी निकल न सका.
---------------------------------------------------------------------------------

Monday, September 18, 2017

zindgi jo shesh hai wahi vishesh hai....



हजारों से रिश्ता रखना कोई कमाल नहीं है...
 एक रिश्ते को भी सच्चाई से निभाना मिसाल है...!


मांग लूंगा में तुझे तक़दीर से, क्यों की अब जी नही भरता तेरी तस्वीर से ,,



तेरी जुल्फों की शरारत जो बरसात हो गई
चन्द लमहों में  दिनं बदला और रात हो गई
तेरे रूखसार से फिसला मैं शबनम की तरह
पल भर को लगा ज़िन्दगी से मुलाकात हो गई



होंठो के बीच ना रखा करो तुम कलम को

गजल नशीली होकर , लडखडाती हुई निकलती है ।।



ख़ुशी तकदीरो में होनी चाहिए, तस्वीरो में तो हर कोई खुश नज़र आता है ..


कभी आहट, कभी खुशबू, कभी नूर से आ जाती है..
तेरे आने की खबर मुझे दूर से आ जाती है.


बिछड़ के वों रोंज मिलता हैं ख़्वाब नगर में…!!

अगर ये नींद भी ना होंती तों हम मर गये होंते…!


खुद की कीमत गिर जाती है ....🤦🏼‍♂


किसी को कीमती बना कर चाहने से


काश जिंदगी भी एक मोबाइल जैसी होती...

कम से कम अपनी परेशानी को डिलीट तो कर पाते.

sad shayari and wharsapp shayari.....


पलकों की हद को तोड़ कर दामन पे आ गिरा,

एक अश्क़ मेरे सब्र की तौहीन कर गया…. 🙁
--------------------------------------------------------------

कभी कभी हाथ छुड़ाने की ज़रूरत नहीं होती...

लोग साथ रह कर भी बिछड़ जाते है...💗💗

----------------------------------------------------------------------------

इश्क़
वो नीम की डाली है

जिसका

नया पत्ता ही
मीठा
लगता है...❤


----------------------------------------------------------------------------


तन्हाई की सरहदें और भीगी पलकें ,

हम लुट जाते हैं रोज ....तुम्हें याद करके


----------------------------------------------------------------------------


मोहब्बत का रुतबा ,
तुम क्या जानो हमदम ..!!

अगर तुम्हारी आवाज़ में दर्द है ,
तो मेरी आँखों में भी इश्क़ है ..!!


----------------------------------------------------------------------------


इत्तफ़ाक़ से नहीं  मिले हम सब एक दूसरे से...

 इस में थोड़ी  बहुत साज़िश तो खुदा की भी रही होगी 💐


----------------------------------------------------------------------------


ज़िन्दगी रोज़ कोई
ताज़ा सफ़र मांगती है,
और थकान शाम को
अपना घर मांगती है..

----------------------------------------------------------------------------


बच्चों को पैरों पर, खड़ा करना था....

पिता के घुटने, इसी में जवाब दे गये....!!!!

----------------------------------------------------------------------------


मकान बन जाते है कुछ हफ्तों में, ये पैसा कुछ ऐसा है...

और घर टूट जाते है चंद पलो में, ये पैसा कुछ ऐसा है..

----------------------------------------------------------------------------


दिन मे एक बार तो, अपने दिल की अदालत में ज़रूर जाया करें....

सुना है, वहाँ कभी गलत फैसले नहीं हुआ करते।

----------------------------------------------------------------------------


हर कोई मिलता है यहाँ पहन के सच का नकाब,,

कैसे पहचाने कोई, कौन है अच्छा और कौन खराब,,,?🌹

----------------------------------------------------------------------------


एक साँस सबके हिस्से से,हर पल घट जाती है ,,

कोई जी लेता है जिंदगी,, किसी की कट जाती है ।।

----------------------------------------------------------------------------


✍🏻कहाँ खर्च करूँ, अपने दिल की दौलत..!!

यहाँ तो सब भरी जेबों को सलाम करते हैं..!!

----------------------------------------------------------------------------


ग़लतफहमी में जीने का मज़ा कुछ और ही है.....

वरना हकीकतें तो अक्सर रुला देती है....

----------------------------------------------------------------------------

Saturday, September 9, 2017

Sad Shayari

ठोकर खाया हुआ दिल है साहब,
भीड़ से ज़्यादा तन्हाई अच्छी लगती है !!

----------------------------------------------------------------

न देना पनाह कभी गमों को ज़िन्दगी में,
कमबख्त उँगली पकड़ कर हाथ खींच लेते है
----------------------------------------------------------------

आते हैं मेरे महबूब को जादू कमाल के
_देखो ले गया है मुझको ही मुझसे निकाल के
----------------------------------------------------------------

आपके दिल के दस्तावेज चाहे किसी के भी नाम के हो…
ऊसपे कब्जा तो सिँफ हमारा ही होगा..

Sad Shayari

जिस्म उसका भी मिट्टी का है मेरी तरह....!" ए खुदा
"फिर क्यू सिर्फ मेरा ही दिल तडफता है उस के लिये...

-------------------------------------------------------------------------

अब मत खोलना मेरी जिंदगी की पुरानी किताबों को जो था
वो मैं रहा नहीं जो हूँ वो किसी को पता नहीं.....

-------------------------------------------------------------------------

रचा के ढोंग उल्फ़त का "हवस" दिल की बुझाते है ,
हवस का नाम दुनिया ने बदल के "इश्क" रखा है !!

-------------------------------------------------------------------------

ये नजर-नजर की बात है कि किसे क्या तलाश है,
 तू हंसने को बेताब है, मुझे तेरी मुस्कुराहटों की ही प्यास हैं…
-------------------------------------------------------------------------

तलाश कर मेरी कमी को
अपने दिल में.....!!!!

दर्द हो तो समझ लेना कि   रिश्ता अभी बाकी है.

-------------------------------------------------------------------------

वक़्त का सितम तो देखिए,
खुद गुज़र गया, हमें वही छोड़ कर...🙁

Shayari

बस कुछ एक पल जिंदगी और ठहरेगी,
तुम्हारा इल्जाम बाकि है, लगाना अब तलक मुझ पr

------------------------------------------------------------------------------

चलता आ रहा था सिलसिला प्यार में बर्बाद होने का...
भीड़ देखकर हम भी शामिल हो गए साहब

------------------------------------------------------------------------------

‪जितने भी हाथों से हाथ मिला कर गुज़रा हूँ...
‪जैसे अलग-अलग कहानी छू कर गुज़रा हूँ

-----------------------------------------------------------------------------
बेहद अजीब सा शौक पालती है मेरी जिंदगी,
हर रोज ताजा जख्म सम्भालती है मेरी जिंदगी
--------------------------------------------------------------------------------

ये नजर उनकी नजर से ऐसी टकरायी के बस..

होश रूखसत हो गये वो बेखुदी छायी के बस..



Channa Mereya Mereya Channa Mereya






सोने जा रहा हूँ तुझे ख्वाब में देखने की हसरत लेकर

दुआ करना कोई जगा न दे तेरे दीदार से पहले....🙂

🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

हम रूठ भी जाएं तो ......हमें मनाएगा कौन,,

बस इसी फिक्र में ......खुश रहते  हैं...!!☝🏻🙂

🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

अजीब सी चालाकी है उनकी,

पास भी आये वो तो ये कहने की दूर जा रहे...🙁

🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

मुबारक हो सबको शमा ये सुहाना !!

 मै 😊खुश हूँ मेरे 😭आसूओ पे न जाना !!

मै तो दीवाना दीवाना दीवाना !!😍😘

🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

वो मेरी हर दुआ में शामिल था,
जो किसी और को बिन मांगे मिल गया♈✍🏻
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁