ये गलत है के हम वफादार नही है....!!
सच तो ये है के हम अदाकार नही है.....!!
---------------------------------------------------------------------------------
हमें देख कर आज ...जब उसने मुँह मोड़ लिया,
कसम से एक तसल्ली तो हो गयी चलो हमें पहचानती तो हैं।
---------------------------------------------------------------------------------
शोहरतें बदल देती हैं रिश्तों के मायने....
मुकद्दर किसी को इतना भी मशहूर ना करे....
---------------------------------------------------------------------------------
कभी कभी हाथ छुड़ाने की ज़रूरत नहीं होती...
लोग साथ रह कर भी बिछड़ जाते है...
---------------------------------------------------------------------------------
जो इस दुनियाँ में नहीं मिलते , वो फिर किस दुनियाँ में मिलेंगे जनाब
बस यही सोचकर रब ने एक दुनियाँ बनायी , जिसे कहते हैं ...ख्वाब..
---------------------------------------------------------------------------------
हर रिश्ते का नाम मोहब्बत हो ये जरुरी तो नही
कभी कभी कुछ बेनाम रिश्तों के लिए भी दिल बेचैन रहता है
---------------------------------------------------------------------------------
जख्म हैं कि दिखते नहीं..!!
मगर ये मत समझिये कि दुखते नहीं..!!!
---------------------------------------------------------------------------------
कुछ उलझनें है राहों में, कुछ कोशिशें बेहिसाब...
बस इसी का नाम ज़िन्दगी है चलते रहिये, जनाब..
---------------------------------------------------------------------------------
चलकर देखा है अक्सर, मैंने अपनी चाल से तेज.....
पर वक्त, और तकदीर से आगे, कभी निकल न सका.
---------------------------------------------------------------------------------