Saturday, September 9, 2017

Sad Shayari

ठोकर खाया हुआ दिल है साहब,
भीड़ से ज़्यादा तन्हाई अच्छी लगती है !!

----------------------------------------------------------------

न देना पनाह कभी गमों को ज़िन्दगी में,
कमबख्त उँगली पकड़ कर हाथ खींच लेते है
----------------------------------------------------------------

आते हैं मेरे महबूब को जादू कमाल के
_देखो ले गया है मुझको ही मुझसे निकाल के
----------------------------------------------------------------

आपके दिल के दस्तावेज चाहे किसी के भी नाम के हो…
ऊसपे कब्जा तो सिँफ हमारा ही होगा..

No comments:

Post a Comment