बस कुछ एक पल जिंदगी और ठहरेगी,
तुम्हारा इल्जाम बाकि है, लगाना अब तलक मुझ पr
------------------------------------------------------------------------------
चलता आ रहा था सिलसिला प्यार में बर्बाद होने का...
भीड़ देखकर हम भी शामिल हो गए साहब
------------------------------------------------------------------------------
जितने भी हाथों से हाथ मिला कर गुज़रा हूँ...
जैसे अलग-अलग कहानी छू कर गुज़रा हूँ
-----------------------------------------------------------------------------
बेहद अजीब सा शौक पालती है मेरी जिंदगी,
हर रोज ताजा जख्म सम्भालती है मेरी जिंदगी
--------------------------------------------------------------------------------
ये नजर उनकी नजर से ऐसी टकरायी के बस..
होश रूखसत हो गये वो बेखुदी छायी के बस..
तुम्हारा इल्जाम बाकि है, लगाना अब तलक मुझ पr
------------------------------------------------------------------------------
चलता आ रहा था सिलसिला प्यार में बर्बाद होने का...
भीड़ देखकर हम भी शामिल हो गए साहब
------------------------------------------------------------------------------
जितने भी हाथों से हाथ मिला कर गुज़रा हूँ...
जैसे अलग-अलग कहानी छू कर गुज़रा हूँ
-----------------------------------------------------------------------------
बेहद अजीब सा शौक पालती है मेरी जिंदगी,
हर रोज ताजा जख्म सम्भालती है मेरी जिंदगी
--------------------------------------------------------------------------------
ये नजर उनकी नजर से ऐसी टकरायी के बस..
होश रूखसत हो गये वो बेखुदी छायी के बस..
No comments:
Post a Comment